Oxygen Crisis In India: Russia ने कार्गो विमान से भेजी Oxygen और Medicines | वनइंडिया हिंदी

2021-04-29 373

With increasing cases of corona infection in India, life-saving drugs, oxygen cylinders and other machines and equipment are being sent to India from many countries of the world, the first batch of medical needs from Russia reached India on Thursday. is. Cargo aircraft arrived in India late Wednesday night with help from Russia (Russia). These two aircraft carry 20 tons of relief material. These include oxygen concentrator, lung ventilation equipment, monitors and other medicines including coronavir.

भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दुनिया के कई देशों से भारत में जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडरों और अन्य मशीनों-उपकरणों की मदद भेजी जा रही है, इसी कड़ी में अब रूस से मेडिकल जरूरतों की पहली खेप गुरुवार को भारत पहुंच गई है. रुस (Russia) से मदद सामग्री लेकर कारगो विमान बुधवार देर रात भारत पहुंचे. इन दो विमानों में 20 टन राहत सामग्री है. इनमें ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, लंग वेंटिलेटशन इक्विपमेंट, मॉनिटर्स और कोरोनावीर समेत दूसरी दवाएं शामिल हैं.

#OxygenCrisis #India #Russia

Videos similaires